ए० पी० पाठक का प्रोफाइल
ADG (अतिरिक्त सचिव स्तर), सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अलावा भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सेवा दी।

भारत सरकार के 1984 बैच के अलाइड सर्विस ऑफिसर
भारी उद्योग एवं सावर्जनिक उपक्रम मंत्री के ओएसडी – जनवरी 2000 से मई 2002 तक
माननीय मंत्री जी के कार्यालय का समग्र प्रशासन।
माननीय मंत्रीजी और मंत्रालय के लिए मीडिया के प्रचार-प्रसार के साथ- साथ मीडिया की योजना, जिसमें प्रेस के साथ सहभागिता एवं पत्रकारों के साथ समन्वय ।
विनिवेश नीति, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के पुनरुद्धार और पुनर्गठन नीति को अंतिम रूप देने में माननीय मंत्री की सहायता |
भारत सरकार के लिए ऑटो नीति तैयार करने में माननीय मंत्री की सहायता।
माननीय गृह मंत्री के OSD – मार्च 2007 से मार्च 2009 तक :
लोकसभा और राज्यसभा और अन्य जनता के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर उनकी सहायता करना । माननीय मंत्री जी के कार्यालय का समग्र प्रशासन।
मैंने न केवल माननीय मंत्री के कार्यालय के प्रशासन की निगरानी की, बल्कि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ संपर्क स्थापित कर जनप्रतिनिधियों के समस्याओं का समाधान किया।
देश के विभिन्न हिस्सों में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति के आकलन के दौरान माननीय मंत्री जी की सहायता |
निदेशक (CBDT:), और डाइरेक्टर (COFEPOSA) वित्तमंत्रालय मार्च 2009 से दिसंबर 2010 तक |
आईआरएस (आयकर) अधिकारियों के कैडर प्रबंधन को संभाला और अपराधियों के COFEPOSA मामलों को देखना |
निदेशक ( प्रशासन एवं वित्त ),सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय (AIR एवं दूरदर्शन )1995 से 1999 तक।
ऑल इंडिया रेडिओ के सभी इंजीनियरिंग संवर्गों का कैडर प्रबंधन और प्रशासन।
ऑल इंडिया रेडिओ के सामान्य प्रशासन और वित्तीय प्रबंधन का कार्य |.
संपूर्ण AIR नेटवर्क का सुचना मंत्रालय के साथ समन्वय ।
निदेशक, ग्रामीण विकास मंत्रालय – सितंबर 2006 से मार्च 2007 तक
देश में भूमि संसाधनों के संबंध में वाटर शेड क्षेत्र विकास कार्यक्रम और नीतियों को तैयार करना।
प्रबंधक (सिविल), रेल मंत्रालय, रेल इंडिया तकनीकी भारत सरकार: जनवरी 1983 से दिसंबर 1984 तक:
परिवहन और निर्माण क्षेत्रों एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय कंसल्टेंसी संगठन में राइट्स।
राइट्स कंसल्टेंसी सर्विसेज में निर्माण प्रबंधन और परियोजना प्रबंधन शामिल हैं।
भारत और विदेशों में निर्मित सड़कों और पुल परियोजनाओं की योजना, डिजाइन और पर्यवेक्षण